सबसे प्रदूषित शहर के बाद कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन अब देश का सबसे गंदा रेलवे स्टेशन भी है. यह बात इंटरेक्टिव वाइस रेस्पॉन्स सिस्टम आईवीआरएस के माध्यम से कराए गए सर्वे में सामने आई है.
सर्वे के अनुसार, कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर कई खामियां पाई गई. वहां कचरा, ड्रेनेज आदि सिस्टम लोगों को सबसे खराब लगा. सबसे गंदे स्टेशन की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पटना, तीसरे पर कल्याण जबकि चौथे स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र में आने वाला वाराणसी स्टेशन भी है.
इसके अलावा मुंबई का एलटीटी पांचवा, इलाहाबाद छठवां, पुरानी दिल्ली सातवां, ठाणे आठवां और लखनऊ को नौवां और चंडीगढ़ दसवें स्थान पर है.
बता दें कि रेलवे ने इंटरेक्टिव वाइस रेस्पॉन्स सिस्टम (आईवीआरएस) ने बीती 11 से 17 मई के बीच यह सर्वे कराया गया था. इसमें 342 ट्रेनों में से 300 ट्रेनों के यात्रियों से अलग-अलग मुद्दों पर उनकी राय जानी गई थी.
हर ट्रेन के 60 यात्रियों से बात की गई. फिर इसी के आधार पर टॉप 10 गंदे रेलवे स्टेशनों की सूची जारी की गई है.