scorecardresearch
 
Advertisement

जबरदस्त थ्रिलर, मिस्ट्री और क्राइम से लबरेज इस Webseries का टीज़र हुआ रिलीज़

जबरदस्त थ्रिलर, मिस्ट्री और क्राइम से लबरेज इस Webseries का टीज़र हुआ रिलीज़

ह्यूमन(Human) एक आगामी मेडिकल थ्रिलर वेब सीरीज़ है जो 2022 में रिलीज़ होगी. यह Webseries Sunshine Pictures के बैनर तले विपुल अमृतलाल शाह और मोजेज सिंह द्वारा निर्देशित है. इसे मोजेज सिंह, इशानी बनर्जी, स्तुति नायर और आसिफ मोयल ने लिखा है. यह एक मेडिकल थ्रिलर सीरीज है जिसमें आपको फार्मा कॉरपोरेट जगत का भयानक डार्क साइड देखने को मिलेगा। इसमें दिखाया गया है कि कैसे लोग बिना उनकी जानकारी के डॉक्टरों की दुनिया में परीक्षणों का शिकार हो जाते हैं. फिल्म में सभी नैतिक/अनैतिक डॉक्टरों, लोगों की पीड़ा, उनके उस दर्द को दिखाया है जो मेडिकल फील्ड से संबंधित हैं. इसका हाल ही में टीज़र रिलीज़ किया गया. देखिए वीडियो.

Advertisement
Advertisement