भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टी-20 फॉर्मेट के कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा ने जिम्मेदारी संभालने के बाद पहली बार खुलकर बात की है. रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की और बतौर बल्लेबाज टीम में उनका रोल कितना अहम है, ये भी बताया. BCCI को दिए इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने विराट कोहली को लेकर कहा, ‘विराट कोहली ने टीम की अगुवाई शानदार तरीके से की है और अब टीम उस जगह है जहां से पीछे नहीं देखा जा सकता है. विराट की अगुवाई में टीम को एक ही संदेश था कि हमें जीतने के लिए खेलना है.’