scorecardresearch
 
Advertisement

MS Dhoni की वेब सीरीज Atharva का टीजर रिलीज, Superhero लूक में आए नजर!

MS Dhoni की वेब सीरीज Atharva का टीजर रिलीज, Superhero लूक में आए नजर!

MS Dhoni Web Series: भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को अपने आगामी ग्राफिक उपन्यास 'अथर्व: द ओरिजिन' का पहला लुक जारी कर दिया है. धोनी ने अपने फेसबुक हैंडल के माध्यम से अपनी आने वाली पौराणिक वेब सीरीज का फर्स्ट लुक टीजर साझा किया. वेब सीरीज को धोनी एंटरटेनमेंट कंपनी बना रही है, जिसकी स्थापना 2019 में धोनी और उनकी वाइफ साक्षी ने की थी. धोनी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'मेरे नए अवतार अथर्ध की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.' गौरतलब है कि एमएस धोनी अपने नए ग्राफिक्स उपन्यास में अथर्व (Atharva) के रूप में नजर आने वाले हैं. धोनी के इस ग्राफिक उपन्यास को लेखक रमेश थमिलमनी ने लिखा है.

Advertisement
Advertisement