Raftaar New Song Ghana Kasoota Released: Raftaar और रश्मीत कौर (Rashmeet Kaur) हरियाणी म्यूजिक प्रेमियों के लिये एक नया गाना लेकर हाजिर हो चुके हैं. रफ्तार और रश्मीत का नया गाना 'मन घणा कसुटा लागा से' रिलीज हो चुका है. रफ्तार की स्टाइल में गाये गये इस नये म्यूजिक वीडियो की लीड स्टार सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) हैं.