The Kapil Sharma Show: Sony TV का नया शो 'शार्क टैंक इंडिया' की टीम हाल हीं में कपिल शर्मा के शो पर आई थी.. जिसमें उन्होंने कपिल शर्मा से ऐसा सवाल पूछा जिसका जवाब सुन सबकी हंसी छुट गई. दरअसल, Shark Tank India के Ashneer Grover ने कपिल शर्मा से कहा-'आपकी Execution भी काफी कमाल की हैं, पहले लॉकडाउन में पहला बच्चा और दूसरे लॉकडाउन में दूसरा... ये शर्ट पर लगा Off बटन बीवी ने लगाया है या नसबंदी वालों ने' जिसपर कपिल शर्मा ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया.