Dahi Bhalla Papdi Chaat Recipe: अगर आपके घर पर ब्रेड रखी हो और आपको लग रहा है कि इसकी फ्रेशनेस कम हो गई है तो इससे मजेदार दही वड़ा पापड़ी चाट बना सकते हैं. वैसे तो बड़ा बनाने के लिए उड़द की दाल की जरूरत होती है. लेकिन अगर आप चाहती हैं कि फटाफट दही बड़े बनकर तैयार हो जाएं और पहले से कोई तैयारी ना करनी पड़े. तो ब्रेड से भी बड़े बनाएं जा सकते हैं. अगर आप सोच रही हैं कि ब्रेड के बड़े किस तरह से बनकर तैयार होंगे. तो ये रेसिपी जरूर आपकी मदद करेगी.