Chilli Cheese Toast Recipe: ब्रेकफास्ट हो या स्नैक्स...भागदौड़ की लाइफ में हम यही सोचते हैं कि कुछ ऐसा बनाएं जो टेस्टी होने के साथ जल्दी बन जाए. ऐसे में चिल्ली चीज़ टोस्ट (Chilli Cheese Toast) एक अच्छा ऑप्शन है. जो फटाफट बनाकर तैयार कर सकते हैं. आइए Chef Ranveer Brar से जानते हैं टेस्टी चिल्ली चीज़ टोस्ट झटपट बनाने का तरीका.