GDP (Gross Domestic Product) यानी कि सकल घरेलू उत्पाद एक ऐसा मौद्रिक मूल्य है जो कि एक विशिष्ट अवधि के दायरे में किसी देश के भीतर तैयार किये गए माल और सेवाओं को दर्शाता है. यह किसी देश का आर्थिक स्नैपशॉट देता है जिसका उपयोग आकार और विकास दर का अनुमान लगाने के लिए किया जाता है. GDP को विस्तृत तरीके से समझने के लिए देखें वीडियो.