scorecardresearch
 
Advertisement

Indian Railways IRCTC: घर बैठे IRCTC से ऐसे कमाएं 50,000 रुपये महीना 

Indian Railways IRCTC: घर बैठे IRCTC से ऐसे कमाएं 50,000 रुपये महीना 

कोरोना काल में हज़ारों की नौकरियां गई वहीं ज़्यादातर लोग व्यावसायिक नुक़सान में चले गए. ऐसे में बहुत से लोग कमाई का ज़रिया ढूंढ रहे हैं जिससे कम ख़र्च में अच्छी कमाई की जा सके. अगर आप भी उनमें से एक है तो ये video आपके लिए ही है. आप IRCTC (travel agent) से जुड़कर 50 हज़ार रुपये तक की कमाई हर महीने कर सकते हैं. Indian Railway की सहयोगी company IRCTC के टिकट बनाने वाले agent को Rail travel service agent कहते हैं Train की ticket book करने के बदले में कमीशन मिलता है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको कहीं  जाने की  जरूरत नहीं है, बल्कि घर बैठे एक छोटा सा काम करना होगा. इसके लिए आपको बस करना ये होगा कि टिकट एजेंट (Ticket Agent)बनना होगा कि जिस तरह रेलवे काउंटरों (Railway ticket counter)पर क्लर्क टिकट काटते हैं, उसी तरह आपको भी यात्रियों को टिकट बुक करना होगा. इस काम को करने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) हर महीने 80 हजार रुपये तक कमाने का मौका दे रहा है. पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement