scorecardresearch
 
Advertisement

Bhojpuri Song: राकेश मिश्रा का 'जरे द मरकरी' हुआ रिलीज , 24 घंटे के भीतर मिले डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज

Bhojpuri Song: राकेश मिश्रा का 'जरे द मरकरी' हुआ रिलीज , 24 घंटे के भीतर मिले डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज

New Bhojpuri Song: राकेश मिश्रा और पुनिता प्रिया का गाना 'जरे द मरकरी' रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है. फैंस को यह म्यूजिक वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. इस गाने को 'वेव म्यूजिक' के पर रिलीज किया गया है. 24 घंटे में अबतक इसे डेढ़ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जबकि इसको 7 हज़ार के करीब लाइक्स मिले हैं. इस गाने को अरुण भारती ने लिखा है. वहीं इसका संगीत छोटू रावत ने दिया है. वहीं इस वीडियो को रवि पंडित ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
Advertisement