भोजपुरी सिनेमा की क्वीन रानी चटर्जी इस इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. इनके गानों के फैन्स दीवाने हैं. इनके गाने आते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. अब इनका गाना 'सेजिया पे धड़के छतिया' काफी छाया हुआ है. गाने में रानी की अदाएं आपको भी दीवाना बना देंगी. यह गाना रानी की 'गुंडे' फिल्म का है. भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी काफी पॉपुलर हैं और एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के दम पर उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में राज किया है. रानी चटर्जी को भोजपुरी इंडस्ट्री में क्वीन नाम से जाना जाता है. अभिनेत्री रानी चटर्जी ने 300 से भी ज्यादा फिल्में की हैं. अपनी दमदार एक्टिंग के दम भोजपुरी इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम बनाया है. रानी चटर्जी अपनी गाने और फिल्मों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.