Khushbu Tiwari new song: खुशी तिवारी और गोलू गोल्ड का नया गाना "मैं देशी छोरा तू आइटम विदेसी है" रिलीज हो गया है. गाना 'वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी' के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल में रिलीज हुआ है. ये गाना दुबई की सड़कों पर शूट किया गया है, जहां पर पहले भी तमाम भोजपुरी सिंगर अपने गानों को शूट कर चुके हैं. गाने में ब्लैक कलर की वनपीस में ओल्गा डांस करती नज़र आ रहीं हैं.