scorecardresearch
 
Advertisement

Luliya Ka Mangele: हिट है Pawan Singh का भोजपुरी गाना 'लुलिया का मांगेले', देखें वीडियो

Luliya Ka Mangele: हिट है Pawan Singh का भोजपुरी गाना 'लुलिया का मांगेले', देखें वीडियो

भोजपुरी स्टार पवन सिंह और निधि झा का पॉपुलर गाना 'लुलिया का मांगेले' यूट्यूब पर चर्चा में है. गाने में पवन सिंह और निधि झा के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. यूट्यूब पर इस गाने को अभी तक 11 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, पवन सिंह का गाना आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाने लगता है. इनके फैन्स सभी गानों को हिट मानते हैं. कोई गाना ऐसा नहीं होता जो पवन सिंह का हिट न हो. यह गाना फिल्म 'सत्या' का है, जिसे पवन सिंह और हनी बी ने गाया है. इस गाने ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

Advertisement
Advertisement