scorecardresearch
 

कम बजट में गोवा जैसा मज़ा! भीड़-भाड़ से दूर शानदार हैं ये 'सीक्रेट' बीच

गोवा और कर्नाटक की बॉर्डर पर कुछ ऐसे अज्ञात बीच हैं, जहां न भीड़ है, न शोर. सिर्फ लहरों की आवाज़ और सुकून भरा माहौल मिलता है. अगर आपको प्रकृति और वाइल्डलाइफ़ को करीब से देखने का शौक है, तो यह बीच आपके लिए किसी खजाने से कम नहीं है.

Advertisement
X
 गोवा का आखिरी मोड़ (Photo-incredibleindia.gov.in)
गोवा का आखिरी मोड़ (Photo-incredibleindia.gov.in)

गोवा का नाम सुनते ही दिमाग में भीड़-भाड़, म्यूजिक और चहल-पहल से भरे बीच की तस्वीरें ज़हन में आती हैं. लेकिन सच यह है कि गोवा और कर्नाटक की सीमा पर कुछ ऐसे बीच भी हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. यहां न शोर है, न ही भीड़ का दबाव. सिर्फ लहरों की आवाज़, सन्नाटा और प्रकृति का असली रूप.अगर आप ट्रैवलर हैं और असली सुकून ढूंढ रहे हैं, तो ये बीच आपके लिए किसी 'सीक्रेट एड्रेस' से कम नहीं है.

पोलेम बीच, दक्षिण गोवा

पोलम बीच को गोवा का आखिरी मोड़ कहा जाता है. यह दक्षिण गोवा का सबसे साउथ बीच है, जहां से गोवा की सीमा खत्म होकर कर्नाटक की शुरुआत होती है. यहां पहुंचते ही ऐसा लगता है मानो समय थम गया हो. भीड़ से दूर यह बीच मछुआरों की नावों और सुनहरी रेत से भरा मिलता है. यहां टहलते हुए समुद्र की लहरों की आवाज़ ही आपकी साथी बनती है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली वालों... आ गया लॉन्ग वीकेंड, घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

Last curve of Goa
भीड़ से दूर गोवा का पोलेम बीच (Photo-incredibleindia.gov.in)

तलपोना बीच, दक्षिण गोवा

अगर आप बस रेत पर लेटकर प्राकृतिक नज़ारों का मज़ा लेना चाहते हैं, तो तलपोना बीच आपके लिए परफेक्ट है. यहां तालपोना नदी समंदर से मिलती है और दृश्य किसी पेंटिंग जैसा लगता है. इसके अलावा शांत माहौल, रेत के लंबे आर्क और पुल से दिखता हुआ नज़ारा इसे बेहद खास बनाता है. इतना ही नहीं बर्ड वॉचिंग के शौकीनों के लिए भी यह जगह बेहतरीन है, क्योंकि यहां किंगफिशर और एग्रेट जैसे पक्षी आसानी से दिख जाते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: लॉन्ग वीकेंड पर दोस्तों के साथ प्लान करें ट्रिप, दिल्ली के पास की इन जगहों पर जाएं घूमने

​Sun, sand and serenity​   ​
नेचर लवर्स का सीक्रेट एड्रेस  (Photo-incredibleindia.gov.in)

गालगिबागा बीच, दक्षिण गोवा

गलगिबागा बीच को लोग टर्टल बीच भी कहते हैं, क्योंकि यहां दुर्लभ ऑलिव रिडले कछुए अंडे देने आते हैं. इतना ही नहीं नवंबर से अप्रैल तक इनके संरक्षण के लिए खास इंतज़ाम किए जाते हैं. इसी वजह से यहां रात में रोशनी जलाना सख्त मना है और पर्यटकों को नियमों का पालन करना जरूरी होता है. अगर आपको प्रकृति और वाइल्डलाइफ़ को करीब से देखने का शौक है, तो यह बीच आपके लिए किसी खजाने से कम नहीं है.

Galgibaga (Turtle) Beach, South Goa
गोवा-कर्नाटक बॉर्डर का छुपा खजाना (Photo-Pixabay)

 देवबाग बीच, कारवार, कर्नाटक

देवबाग बीच समुद्र और हरियाली का खूबसूरत संगम है. यहां तक आप नाव की सवारी करते हुए कोडीबाग-काली नदी से पहुंच सकते हैं. इसके अलावा सुनहरी रेत, लहराते पेड़ और ठंडी समुद्री हवा यहां आने वाले हर यात्री का स्वागत करती है. अगर किस्मत ने साथ दिया, तो आपको यहां पानी में मस्ती करती डॉल्फ़िन भी देखने को मिल सकती हैं.

Devbagh Beach, Karnataka
लहराते कैसुरीना पेड़ों से घिरा बीच (Photo-Pixabay)

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement