‘कालीधर लापता’ (Kaalidhar Laapata Movie) एक भावनात्मक फिल्म है जिसमें अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में हैं. इसे निर्देशक मधुमिता ने बनाया है. यह ZEE5 पर 4 जुलाई 2025 को रिलीज होगी.
फिलम की कहानी कालीधर के इर्दगिर्द घूमती है जो एक मिडिल‑एज शख्स है. वह परिवार के साथ जमीन बंटवारे की झड़पों के बाद घर से भाग जाता है. उसके पास ना मोबाइल है, ना सोशल मीडिया, इसलिए उसे खोजना मुश्किल हो जाता है. एक दिन वह मिलता है आठ साल के अनाथ बल्लू से, जो गांव की सड़कों पर फूल बेचकर जिया रहा होता है. दोनों की जोड़ी अनायास बना एक प्यारी दोस्ती में बदल जाती है. बल्लू कालीधर को “अपने लिए जीना” सिखाता है.
फिल्म का ट्रेलर 21 जून को रिलीज हुआ.
इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई तरह की फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. करण जौहर का शो 'द ट्रेटर्स' को सीजन का विनर मिलने वाला है. वहीं, अभिषेक बच्चन की फिल्म 'कालीधर लापता' जी5 पर रिलीज के लिए तैयार है. इसके अलावा कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' भी इस बारी ओटीटी पर आ रही है.