scorecardresearch
 
Advertisement

जूही बब्बर

जूही बब्बर

जूही बब्बर

Actress

जूही बब्बर (Juhi Babbar) एक अभिनेत्री हैं. वह प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता राज बब्बर (Raj Babbar) की बेटी हैं. जूही ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सोनू निगम के साथ 'काश आप हमारे होते' से की. 2005 में उन्होंने जिमी शेरगिल के साथ पंजाबी फिल्म यारा नाल बहारां में काम किया. फिल्म ने पंजाब में और विदेशी पंजाबी दर्शकों के साथ अच्छा प्रदर्शन किया. इसके बाद जूही ने मलयालम अभिनेता मोहनलाल के साथ एक मूक फिल्म की. 2006 में, वह अभिनेता संजय कपूर और रितुपर्णा सेनगुप्ता के साथ फिल्म उन्स में नजर आईं. फिल्म इट्स माई लाइफ में सोनिया जयसिंह के रूप में अभिनेता हरमन बावेजा, जेनेलिया डिसूजा और नाना पाटेकर के साथ दिखाई दीं. 2009 में, जूही ने शाहरुख खान द्वारा निर्मित टीवी कॉमेडी घर की बात है में एक गृहिणी की भूमिका निभाई. 2023 की फिल्म फर्रे में भी वह नजर आईं.

जूही के पहले पति बेजॉय नांबियार एक पटकथा लेखक थे, जिनसे उन्होंने 27 जून 2007 को शादी की थी. जनवरी 2009 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद उन्हें टीवी अभिनेता अनूप सोनी (Anup Soni) से प्यार हुआ, जिनसे उनकी मुलाकात तब हुई जब वे दोनों जूही की मां नादिरा बब्बर द्वारा निर्मित एक नाटक में काम कर रहे थे. उस समय अनूप सोनी की शादी रितु से हुई थी और वह उनसे दो बेटियों के पिता थे. 14 मार्च 2011 को, उनके तलाक को अंतिम रूप दिए जाने के बाद, जूही और अनूप सोनी ने शादी कर ली. जूही और सोनी का एक बेटा है, जिसका जन्म 2012 में हुआ था.

 

 

 

और पढ़ें

जूही बब्बर न्यूज़

Advertisement
Advertisement