युवाओं को जॉब की काफी जरूरत होती है ऐसे में कुछ लोग इसके लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं. बावजूद इसके सबको सफलता नहीं मिलती. आज कुछ छोटे-छोटो उपायों के जरिए आप जॉब पा सकते हैं. करें ये कि, सोमवार को मुट्ठीभर फिटकरी लेकर उसे तवे पर हल्का गर्म करें और फिर ठंडा करके सिर पर 7 वारकर नाली में या बेसिन में बहा दें. इससे नकारात्मकता आपसे दूर हो जाएगी और आप नौकरी पाने में सक्षम होंगे.