scorecardresearch
 
Advertisement

UNSC के अध्यक्ष के तौर पर India की ताजपोशी से क्यों घबराया है Pakistan?

UNSC के अध्यक्ष के तौर पर India की ताजपोशी से क्यों घबराया है Pakistan?

दुनिया की सबसे ताकतवर संस्था यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल के अध्यक्ष के तौर पर भारत की ताजपोशी हो गई है. भारत का दुनिया की सबसे बड़ी और ताकतवर पंचायत का अध्यक्ष चुने जाने के बाद पाकिस्तान घबराया हुआ है. पाकिस्तान की सरकार को इस बात का डर लग रहा है कि कहीं भारत उसके साथ खेल ना कर दे. आज से एक महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कमान भारत के हाथों में होगी. भारत को अगस्त महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष चुना गया है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता मिलते ही भारत ने अपनी मंशा जाहिर कर दी. भारत ने साफ कर दिया कि उसकी प्रथमिकता समुद्री सुरक्षा, शांति स्थापना की कवायद और आतंकवाद पर कड़ा प्रहार है. देखिए ये रिपोर्ट.

India on Sunday took over from France to assume the presidency of the United Nations Security Council (UNSC) for the month of August. This is the first presidency for India during its 2021-22 tenure as a non-permanent member of the UNSC. Pakistan is terrified after India was elected as the president of the world's largest and most powerful 'panchayat'. Watch this video.

Advertisement
Advertisement