नानी ने कहा था में... आज हम आपको बताएंगे पीपल का पेड़ कितने काम का है. पीपल की जड़ों का पेस्ट चेहरे पर लगाने से झुर्रियों से छुटकारा मिलता है. पीपल की 10 ग्राम छाल, कत्था और 2 ग्राम काली मिर्च को बारीक पीसकर पाउडर बना लें. इस पाउडर से मंजन करने से दांत मजबूत होते हैं . पीपल की छाल के अंदर के भाग को सुखा लें, इसे महीन पीसकर दमा के मरीज को खिलाने से रात मिलती है.