जम्मू कश्मीर के नगरोटा में हुए एनकाउंटर में मारे गए चार आतंकियों के मामले में नया खुलासा हुआ है. दरअसल 26/11 की बरसी पर आतंकियों का बड़ा हमला करने की साजिश थी. खुफिया एजेंसी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में होने वाले चुनावों को खराब करने लिए आतंकी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. आतंकियों के निशाने पर श्रीनगर के कई सारे बड़े नेता थे. एनकाउंटर में बड़ी मात्रा में मिले हथियार भी इस बात की तस्दीक करते हैं कि जैश ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के साथ मिलकर जम्मू कश्मीर को दहलाने की साजिश रची थी. देखें यह रिपोर्ट
New revelation broke out in Nagrota encounter case. There was a plan to attack in Kashmir on the anniversary of 26/11. According to the intelligence, terrorist planned to attack in Kashmir to disrupt the upcoming election. Many leaders of Srinagar were on the target of terrorists. Watch the report.