अजब हो गया नेताओं का हाल. चुनावी सीजन में चढ़ा फिल्मी बुखार. चुनावी फिल्म में नेता बन गए हीरो. कोई मार रहा है हीरो की तरह की एंट्री. ताकि वोटरों के दिल में बजे उनके नाम की घंटी. कोई दिखा रहा है तरक्की के ख्वाब. तो कोई जगा रहा है गुम हो चुके ग्लैमर का जादू. नेता से अभिनेता बनकर हीरो की तरह चमका रहे हैं.