scorecardresearch
 
Advertisement

बेवजह की मुसीबतों में नहीं फंसते सच्चे लोग, इस द‍िलचस्प कहानी से समझ‍िए

बेवजह की मुसीबतों में नहीं फंसते सच्चे लोग, इस द‍िलचस्प कहानी से समझ‍िए

जिंदगी में सफलता के लिए अच्छाई और सच्चाई की जरूरत होती है. जो लोग हमेशा सही रास्ते पर चलते हैं उन्हें वक्त भी परेशान नहीं करता. अगर सच्चे लोगों की राह में कोई परेशानी आ भी जाए तो अपनी अच्छाई के दम पर ये लोग बुरे वक्त से जल्दी निजात पा लेते हैं. उतार चढ़ाव हर किसी की जिंदगी का हिस्सा हैं. लेकिन मुश्किल वक्त में कुछ लोग हताश हो जाते हैं तो कुछ लोग बुरे वक्त से भी कोई सीख ले लेते हैं. जो लोग अच्छाई और सच्चाई पर भरोसा रखते हैं वो मुश्किलों से घबराते हैं. ऐसे लोग रास्ते में आने वाली अड़चनों के बीच से आगे बढ़ने की राह बना लेते हैं. सच्चाई की राह पर चलने की वजह से ऐसे लोग बेवजह की मुसीबतों में नहीं फंसते. ऐसे लोगों की अच्छाइयां हमेशा इन्हें मुश्किल वक्त से निकाल लेती हैं. इस बात को एक कहानी के जरिये समझिए.

In this video, we will tell you how truth and kindness help you avoid unnecessary problems. We will tell you a story which help you understand this better. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement