सीबीएसई बोर्ड यानि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम शुक्रवार दोपहर को जारी किए जाएंगे. रिजल्ट जारी किए जाने की घोषणा होते ही सीबीएसई 12वीं के लाखों छात्रों और उनके अभिभावकों ने राहत की सांस ली है. सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जो इस साल रद्द कर दी गई थी. महामारी को देखते हुए, बोर्ड ने अपने इतिहास में पहली बार परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया और इसके बजाय छात्रों का उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन किया. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर एक रोल नंबर फाइंडर लिंक जारी किया गया है, इसकी मदद से छात्र अपना रोल नंबर आराम से ढूंढ पाएंगे और अपनी परीक्षा परिणाम देख सकेंगे. देखें वीडियो.
According to officials, the Central Board of Secondary Education (CBSE) will announce results for class 12 on Friday. The CBSE result will be declared at 2 pm. The board exams were canceled due to the COVID-19 second wave, and the result will be announced on basis of an alternate assessment policy by the board. In this video watch, how to check CBSE Class 12th results in 2021.