कुदरत का कहर से कराह उठे हैं यूरोप के कई देश. सेंट ज्यूड तूफान ने ऐसी तबाही मचाई की ब्रिटेन, फ्रांस और नीदरलैंड कांप उठे. तकनीक और तरक्की धरी की धरी रह गई. ये तूफान जहां जहां से गुजरा बर्बादी के निशान छोड़ता गया लेकिन इस तबाही की सबसे ज्यादा मार पडी ब्रिटेन पर, जहां पांच लोगों की मौत हो गई.