scorecardresearch
 
Advertisement

तालिबान पर एयरस्ट्राइक, अशरफ गनी ने लिया अफगानिस्तान से आतंकवाद खत्म करने का संकल्प

तालिबान पर एयरस्ट्राइक, अशरफ गनी ने लिया अफगानिस्तान से आतंकवाद खत्म करने का संकल्प

अफगानिस्तान में तालिबान और सुरक्षाबलों के बीच लड़ाई तेज हो गई है. तालिबान को अफगानिस्तान के शहरों से खदेड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने हमले तेज कर दिए हैं. अफगानिस्तान के एय़रस्ट्राइक में रविवार को 200 से ज्यादा आतंकी मारे गए और अब अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान के खात्मे की कसम खाई है. कैबिनेट बैठक में अशऱफ गनी ने कहा कि हम झुकेंगे नहीं, या तो बातचीत की टेबल पर बैठेंगे या जंग के मैदान में उनके घुटने तोड़ देंगे. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति तालिबानियों के खात्मे की कसम खा रहे हैं. तालिबान के खिलाफ मुल्क को एकजुट होने का आह्वान कर रहे हैं. लेकिन जमीनी हालात बताते हैं कि अफगानिस्तान के लिए चुनौती काफी बड़ी है. क्योंकि तालिबान का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है. 223 जिलों पर तालिबान का नियंत्रण है जबकि 116 जिलों में सुरक्षाबलों से लड़ाई जारी है. अफगानिस्तान के ऐसे हालात के लिए राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement
Advertisement