आंध्रप्रदेश के मदनपल्ली में एक मां अपने ही बेटे के लिए इच्छा मृत्यु की मांग कर रही है. सन 2000 में इस लक्षम्मा के पति की मृत्यु हो गई. इसका एकमात्र सहारा इसका बेटा जनार्दन था लेकिन एक ट्रक से टक्कर खाने के बाद जनार्दन अब कुछ भी नहीं कर सकता है.