scorecardresearch
 
Advertisement

North India के लिए कैसे राहत साबित हो सकती है मानसून की बारिश? जानिए पूरी पड़ताल में

North India के लिए कैसे राहत साबित हो सकती है मानसून की बारिश? जानिए पूरी पड़ताल में

हिंदुस्तान के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों बादल जमकर बरस रहे है. महीनों से गर्मी और उमस झेल रहे लोगों को इस बारिश का काफी दिनों से इंतजार था. जुलाई की शुरुआत में कुछ दिनों तक तो अच्छी बारिश हुई लेकिन फिर बादलों की रफ्तार कुछ थम सी गई. अब एक बार फिर आसमान से झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. करीब करीब पूरे उत्तर भारत पर इन दिनों बादल मेहरबान दिख रहे हैं. बरसात हमारे मौसम के चक्र का वो हिस्सा है जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार रहता है, ताकि गर्मी से राहत तो मिले, साथ ही बारिश की वजह से किसानों को खेती में भी फायदा हो सके और उत्पादन बढ़ सके. देखें वीडियो.

Clouds are raining heavily in most parts of India these days. People who have been facing heat and humidity for months were waiting for this rain for a long time. These days the clouds are looking kind over almost the whole of North India. Not only rain providing relief from the heat, as well as due to rain, farmers can also get benefit in farming and production. Watch video.

Advertisement
Advertisement