scorecardresearch
 
Advertisement

गणेश जी का वास्तु कनेक्शन

गणेश जी का वास्तु कनेक्शन

किस्मत कनेक्शन में आज जाने गणेजी के वास्तु कनेक्शन के बारे में. भगवान गणेश ना केवल प्रथम पूज्य हैं बल्कि विध्ननाशतक हैं और बुद्धि प्रदाता भी हैं. गणेश जी कृपा से घर के सारे वास्तु दोषों का नाश हो जाता है. घर के मेन गेट, पूजा स्थान, रसोई घर और काम की जगह के वास्तु दोष गणेश जी की मूर्ति से नष्ट हो सकते हैं. जरूरत सिर्फ इसके सटीक प्रयोग को जानने और समझने की है. ज्योतिष और वास्तु में गणेश जी की विभिन्न रंग की मूर्तियों का प्रयोग होता है. इन रंगों की अलग-अलग प्रतिमायें घर के विशेष स्थानों में लगाने से वास्तु दोष का नाशा होता है.

Advertisement
Advertisement