scorecardresearch
 
Advertisement

क्या चुनावी जीत के लिए धर्मनिरपेक्षता से भटक गई है कांग्रेस? देखें देश का गौरव

क्या चुनावी जीत के लिए धर्मनिरपेक्षता से भटक गई है कांग्रेस? देखें देश का गौरव

क्या कांग्रेस अंतरकलह से जूझ रही है? क्या कांग्रेस में फैसले वरिष्ठ नेताओं की मर्जी के बगैर होने लगे हैं? क्या चुनाव को लेकर कांग्रेस में भारी कन्फ्यूजन है? ये वो सवाल हैं जो इस समय कांग्रेस को लेकर उठ रहे हैं. ऐसा क्यों कहा जा रहा है? सबसे ताजा मामला बंगाल में ISB यानि फुरफुरा शरीफ के अब्बास सिद्दीकी के साथ गठबंधन की चर्चा को लेकर कांग्रेस के आनंद शर्मा और अधीर रजंन में ठन गई. आनंद शर्मा ने अब्बास सिद्दीकी के साथ गठबंधन की बात को कांग्रेस के लिए बेहतर नहीं बताया. तो अधीर रंजन ने आनंद शर्मा समेत जम्मू कश्मीर में सम्मेलन वाले G-23 कांग्रेस नेताओं पर अपनी भड़ास निकाल डाली. इन सबसे इतर ऐसे तमाम फैसले हैं जिन पर कांग्रेस एकमत नजर नहीं आ रही है. इस सबके मायने क्या हैं...क्या कांग्रेस चुनाव के चक्कर में विचारधारा से भटक गई है. इस पर देखें देश का गौरव.

Advertisement
Advertisement