लद्दाख में एलएसी पर हालात बेहद तनावपूर्ण हैं. दोनों तरफ सेना का भारी जमावड़ा है. ऐसे हालात में मोदी सरकार को दो दो मोर्चों पर जवाब देना पड़ रहा है. एक तरफ जहां सरकार एलएसी पर चीन को जवाब दे रही है तो दूसरी ओर सियासत में विपक्ष भी मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार पर जिम्मेदारी से बचने का आरोप लगा रहे हैं. तो एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार भी सरकार से विपक्ष को भरोसे में लेने की बात कर रहे हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या एलएसी पर ऐसे हालात के बीच विपक्ष का सरकार के साथ ये रवैया ठीक है. इसके अलावा हम आपको दिखाएंगे कि कैसे बातचीत के बीच चीन जंग की आशंका पैदा कर रहा है. उसका भी सबूत हम आपको दिखाने वाले हैं. देखें देश का गौरव.