scorecardresearch
 
Advertisement

क्या है अग्नि का धार्मिक महत्व? इस्तेमाल करते वक्त रखें ये सावधानियां

क्या है अग्नि का धार्मिक महत्व? इस्तेमाल करते वक्त रखें ये सावधानियां

अग्नि ऑक्सीजन के साथ अन्य तत्वों का ऐसा संयोग है, जिससे प्रकाश तथा उर्जा पैदा होती है. सृष्टि के पांच तत्वों में सबसे ज्यादा प्रभावशाली और विनाशकारी शक्ति अग्नि की मानी जाती है. बिना अग्नि के सृष्टि का पालन और संहार दोनों नहीं हो सकता. धर्म की पत्नी वसु के संयोग से अग्नि का जन्म हुआ और अग्नि तथा स्वाहा के संयोग से उनके तीन संतान हुए. इस प्रकार कुल मिलकर 49 प्रकार की अग्नि हैं. अग्नि हर प्रकार के पाप का नाश करके समस्त चीज़ों का स्वीकार करती है. जानें क्या है अग्नि का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व. साथ ही जानें अपना राशिफल.

In the Hinduism cosmology of the Indian religions, Agni as fire is one of the five inert impermanent elements. In this video our astrologer Shailendra Pandey will the importance of fire in Hinduism. Also know your daily horoscope. Watch video.

Advertisement
Advertisement