scorecardresearch
 
Advertisement

आज खींची जाती हैं अरबों तस्वीरें, पर असली खुशी पुरानी एल्बम में!

आज खींची जाती हैं अरबों तस्वीरें, पर असली खुशी पुरानी एल्बम में!

19 अगस्त 1837 को फ्रांस की सरकार ने दुनिया को फोटोग्राफी की तकनीक से परिचित कराया था. तब इसे लुई डागुरे के नाम पर डागुरे कहा जाता था. इस तकनीक ने लोगों के लिए दुनिया को देखने का नजरिया बदल दिया. इंसानों को यह समझ आया कि समय को रोका नहीं जा सकता, लेकिन उसे तस्वीरों में कैद किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement