भारत अपने स्वदेशी कावेरी जेट इंजन का परीक्षण रूस में कर रहा है; यह इंजन लड़ाकू मानवरहित विमान (यूसीएवी) में लगाया जाएगा और इसका पच्चीस घंटे का परीक्षण अभी बाकी है. सरकार ने पांचवीं पीढ़ी के एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) परियोजना को भी मंजूरी दी है.