कोई चीज फ्री में मिल रही हो, तो कौन पाना नहीं चाहता है. खासकर जब बात डेटा की हो. टेलीकॉम ऑपरेटर्स कई तरह के रिचार्ज प्लान्स ऑफर करते हैं. कंपनी डेली डेटा प्लान्स से लेकर मंथली या ईयरली प्लान्स तक ऑफर करती है. कई ऐसे में भी मौके आते हैं जब यूजर्स का इंटरनेट खत्म हो जाता है और आसपास रिचार्ज का कोई ऑप्शन नहीं मिलता है.
ऐसे ही स्थिति में आप Free Wi-Fi की मदद ले सकते हैं. फ्री वाईफाई या फिर पब्लिक हॉट्सपॉट की मदद से आप बिना पैसे खर्च किए इंटरनेट चला सकते हैं.
आपको कई जगहों पर फ्री इंटरनेट मिल जाता है. मसलन एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और कुछ खास पब्लिक प्लेस पर आपको फ्री वाईफाई की सुविधा मिलती है.
फ्री वाईफाई हर जगह नहीं मिलता, बल्कि कुछ विशेष जगहों पर ही आपको इसका लाभ मिलेगा. वैसे तो कई रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर फ्री वाईफाई मौजूद होता है. यहां से आप आसानी से अपने फोन को कनेक्ट कर सकते हैं.
कुछ ऐप्स आपको पब्लिक वाईफाई तक पहुंचने में मदद भी करते हैं. ऐसा एक फीचर फेसबुक में भी मिलता है. आपको फेसबुक के ऑफिशियल ऐप में लॉगइन करना होगा. यहां टॉप राइट कॉर्नर पर आपको हैमबर्गर मेन्यू मिलेगा, जहां क्लिक करते ही आपको Setting and Privacy का ऑप्शन दिख जाएगा.
आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां पर आपको Find Wi-Fi का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करना होगा. इस तरह से आपको आसपास मौजूद फ्री पब्लिक वाईफाई की जानकारी मिल जाएगी.
वैसे तो आपको भारत में बहुत ज्यादा फ्री वाईफाई ऑप्शन नहीं मिलेंगे. यहां मिलने वाले ज्यादातर ऑप्शन रेलवे और एयरपोर्ट के ही होते हैं. कुछ ही पब्लिक हॉट्सपॉट इसके इतर नजर आते हैं. रेलवे स्टेशन पर आपको टाइम लीमिट के साथ इंटरनेट का एक्सेस मिलता है.
कुछ पब्लिक वाईफाई या ओपन वाईफाई ट्रैप भी होते हैं. दरअसल, हैकर्स लोगों को फ्री इंटरनेट का लालच देकर अपने जाल में फंसाना चाहते हैं. ऐसे में आपको पब्लिक वाईफाई यूज करने वक्त नेटवर्क का ध्यान रखना चाहिए. वर्ना हैकर्स आपका पर्सनल डेटा चोरी कर सकते हैं.