scorecardresearch
 

फोन चार्ज करने का 80-20 रूल, बढ़ जाएगी बैटरी लाइफ, रखना होगा इन बातों का ख्याल

Battery Charging Tips: एक स्मार्टफोन को चार्ज करने का सबसे सही तरीका क्या है? अगर आप फोन चार्जिंग में कुछ बातों का ध्यान रखें तो इसकी बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं. कुछ लोगों को लगता है कि फोन को पूरी तरह से डिस्चार्ज करके फिर चार्ज करने से बैटरी लाइफ बेहतर होगी, लेकिन ऐसा होता नहीं है. इसके लिए आपको 80-20 रूल फॉलो करना चाहिए.

Advertisement
X
Smartphone Charging Tips: कितना और कब चार्ज करना चाहिए फोन?
Smartphone Charging Tips: कितना और कब चार्ज करना चाहिए फोन?

स्मार्टफोन चार्ज करते हुए क्या आप किसी बात का ध्यान रखते हैं? मसलन हमें कितनी देर फोन चार्ज करना चाहिए या फिर कितने परसेंट तक बैटरी चार्ज करें. कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं. आजकल के स्मार्टफोन में सुपर फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन मिलता है. 

इसकी मदद से आप अपने फोन को जल्द तो चार्ज कर सकते हैं, लेकिन बैटरी की उम्र नहीं बढ़ा सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि स्मार्टफोन की बैटरी जल्द ही खराब ना हो, तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. आइए जानते हैं एक स्मार्टफोन को सही तरीके से चार्ज कैसे करते हैं. 

चार्ज साइकिल का चक्कर

हर फोन एक निश्चित चार्ज साइकिल के साथ आता है, जो 300 से 500 के बीच होती है. चार्ज साइकिल से हमारा मतलब फोन का फुल चार्ज और पूरी तरह से डिस्चार्ज होना है.

बहुत कम ही मौकों पर आपका फोन बिलकुल डिस्चार्ज होता है और फिर सिंगल चार्ज में फुल चार्ज तक पहुंचता है. ऐसे में इस साइकिल का ख्याल रख पाना मुश्किल है. आप इस प्रॉसेस को कुछ तरीकों से धीमा कर सकते हैं. 

Advertisement

20 और 80 का खेल 

हमें किसी भी स्मार्टफोन की बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज नहीं होने देना चाहिए. पुरानी एसिड बैटरी भले ही इस पैटर्न पर काम करती थी, लेकिन लिथियम आयन बैटरी ऐसे काम नहीं करती है. ऐसा करने से बैटरी खराब हो जाती है.

अब सवाल है कि स्मार्टफोन को कितने परसेंट चार्ज करना चाहिए? किसी डिवाइस की बेस्ट बैटरी लाइफ के लिए हमें 20-80 के रेशियो का ख्याल रखना चाहिए. यानी 20 परसेंट बैटरी रह जाने पर हमें फोन को चार्ज पर लगा देना चाहिए और इसे 80 परसेंट से ज्यादा चार्ज नहीं करना चाहिए.

हमें ख्याल रखना चाहिए कि स्मार्टफोन बिलकुल भी डिस्चार्ज ना हो. हालांकि, नए फोन्स बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. इसमें आपको पावर डिसकनेक्ट का ऑप्शन मिलता है, जिसकी मदद से बैटरी ओवर चार्ज नहीं होती है. ये फीचर्स फिलहाल सभी हैंडसेट में नहीं मिलता है.

फोन को आधा चार्ज करके रखें

अगर आप लंबे समय तक फोन को यूज नहीं करने वाले हैं, तो आपको बैटरी चार्ज करके रखनी चाहिए. ऐपल अपने यूजर्स को यही सलाह देता है. फोन को ना यूज करने की स्थिति में भी आपको इसे लगभग 50 परसेंट चार्ज करके रखना चाहिए. इससे आपके फोन की बैटरी खराब नहीं होगी. कई मौके पर ज्यादा दिनों तक डिस्चार्ज रहने से फोन की बैटरी खराब हो जाती है.

Advertisement
Advertisement