Android फोन्स और ऐप्स अब पहले से काफी ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो चुके हैं. इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को अब कई नए फीचर्स मिलते हैं. एक स्टैंडर्ड एंड्रॉयड फोन में कम से 6GB या 8GB RAM होना चाहिए. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ये जरूरी है, लेकिन आप चाहें तो कम रैम वाले फोन को भी आसानी से यूज कर सकते हैं.
मान लेते हैं आपके फोन में 6GB RAM है और आपने कई सारे ऐप्स को डाउनलोड किया है, तो निश्चित रूप से आपका फोन स्लो काम करेगा. हालांकि, कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपने फोन का RAM फ्री कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में.
आपको चेक करना होगा कि कौन से ऐप्स सबसे ज्यादा मेमोरी कंज्यूम कर रहे हैं. इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा और फिर स्टोरेज के ऑप्शन में. यहां आपको उन सभी ऐप्स की लिस्ट मिल जाएगी जो सबसे ज्यादा मेमोरी यूज कर रहे हैं. अगर आपको लगता है कि कोई ऐप ज्यादा स्टोरेज यूज कर रहा है, तो आप उसे फोर्स स्टॉप करके रोक सकते हैं.
ये भी पढ़ें- फोन में स्लो है Internet Speed? सेटिंग में करें ये बदलाव, हो जाएगी सुपरफास्ट
अगर आपने कुछ ऐसे ऐप्स फोन में डाउनलोड कर रखे हैं, जिनका इस्तेमाल बहुत कम है, तो आप उन्हें डिलीट या अन-इंस्टॉल कर सकते हैं. इसके अलावा फोन में मौजूद ब्लोटवेयर्स को रिमूव कर दें. Android फोन्स ऐसे कई ऐप्स के साथ आते हैं, जो प्री-इंस्टॉल्ड रहते हैं और यूजर्स को उनकी जरूरत नहीं होती है. ऐसे ऐप्स को आप रिमूव कर सकते हैं.
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए आप फोन में मौजूद एनिमेशन और ट्रांजिशन को रोक सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको Developer options ऑन करना होगा. आपको Settings>About phone में जाना होगा और फिर Build number पर कई बार टैप करना होगा. इसके बाद डेवलपर्स ऑप्शन ऑन हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- Ai Pin: एक 'पिन' जो खत्म कर देगा स्मार्टफोन को? AI पावर के साथ हुआ लॉन्च, इतनी है कीमत
अब आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे. इसकी मदद से आप Window animation scale, Transition animation scale और Animator duration scale जैसे ऑप्शन में बदलाव कर सकते हैं.
इसके अलावा आपको Live वॉलपेपर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. भले ही लाइव वॉलपेपर देखने में अच्छे लगते हैं, लेकिन इनकी वजह से काफी ज्यादा रैम कंज्यूम होती है. इसके अलावा आप थर्ड पार्टी बूस्टर ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.