scorecardresearch
 

क्या एक साथ दुनिया भर में ठप हो सकता है इंटरनेट? जानिए कैसे काम करता है ये पूरा सिस्टम

क्या कभी ग्लोबल इंटरनेट शटडाउन हो सकता है? कई बार ये सवाल मन में आता है कि किन परिस्थितियों में ऐसा हो सकता है. हमने इसका छोटा रूप कई बार देखा है. चाहे युद्ध के वक्त किसी देश में इंटरनेट का ठप हो जाना हो, या फिर किसी एक एरिया में इंटरनेट की सर्विस बंद हो जाना. आइए जानते हैं पूरी दुनिया में इंटरनेट किन परिस्थितियों में ठप हो सकता है.

Advertisement
X
क्या पूरी दुनिया में ठप हो सकता है Internet?
क्या पूरी दुनिया में ठप हो सकता है Internet?

Internet आज हमारी और दुनिया के बहुत से लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. ऑनलाइन पढ़ाई से लेकर कमाई, शॉपिंग, बैकिंग, एंटरटेनमेंट, न्यूज तक तमाम सर्विसेस हमारी डेली लाइफ का हिस्सा हैं. इन सभी ऑनलाइन सर्विसेस का सेंटर पॉइंट इंटरनेट है. यानी इंटरनेट नहीं तो ये सर्विसेस भी नहीं काम करेंगी. 

क्या हो अगर किसी दिन आपको पता चले कि अब इंटरनेट बंद हो चुका है. पूरी दुनिया में कहीं भी इंटरनेट नहीं चल रहा है. सिर्फ इसकी कल्पना करना ही बहुत से लोगों के लिए डरावना हो सकता है. मगर सवाल है कि ऐसा कैसे हो सकता है. इसकी संभावनाएं कम हैं, लेकिन ऐसा हो सकता है. हम इस आर्टिकल में उन संभावनाओं के बारे में जानेंगे, जिसकी वजह से किसी दिन पूरी दुनिया या फिर पूरे देश का इंटरनेट बंद हो सकता है. 

ग्लोबल साइबर अटैक

अगर कभी एक प्लान्ड साइरबर हमला कुछ इस तरह से किया जाए, जिससे इंटरनेट का मुख्य स्ट्रक्चर जैसे- रूट सर्वर्स, DNS सिस्टम या इंटरनेट एक्सचेंज पॉइंट्स बर्बाद हो जाए. ऐसी स्थिति में पूरी दुनिया में इंटरनेट सर्विस ठप हो सकती है. 2016 में हुए Dyn DDoS साइबर अटैक के कारण Twitter (अब X), Netflix और Reddit जैसी बड़ी वेबसाइट्स कई घंटों तक प्रभावित थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कहीं Internet को Web तो नहीं समझते हैं आप? दोनों में है बड़ा अंतर

सोलर स्टॉर्म या कॉस्मिक घटना 

सूरज से निकले सोलर स्टॉर्म (बड़े सौर तूफान) की वजह से धरती के मैग्नेटिक एरिया और टेक्नोलॉजी नेटवर्क को नुकसान पहुंच सकता है. कई बार हमने देखा है कि Starlink के सैटेलाइट्स इसका शिकार हो जाते हैं. हालांकि, ऐसा सिर्फ सैटेलाइट्स के साथ नहीं होता है. अगर सोलर स्टॉर्म ज्यादा बड़ा हुआ, तो कम्युनिकेशन नेटवर्क भी फेल हो सकते हैं. 

इसके अलावा दुनिया भर में इंटरनेट पहुंचाने का काम अंडरसी केबल्स करते हैं. अगर किसी वजह से ये केबल्स टूट जाते हैं या इसमें कोई गड़बड़ी आ जाती है, तो भी इंटरनेट प्रभावित होगा. रिसर्चर्स का कहना है कि साल 1859 की तरह अगर कभी Carrington Event होता है, तो इससे दुनिया भर में कुछ देर के लिए इंटरनेट पूरी तरह से बंद हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: फोन में स्लो है Internet Speed? सेटिंग में करें ये बदलाव, हो जाएगी सुपरफास्ट

वर्ल्ड वॉर भी बन सकती है वजह

अगर कभी तीसरा विश्व युद्ध होता है या फिर कोई दूसरा बड़ा युद्ध होता है, तो इससे भी इंटरनेट सर्विस बाधित हो सकती है. ऐसा हमने यूक्रेन और रूस की जंग में देखा है, जब यूक्रेन में कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर बर्बाद होने की वजह से इंटरनेट ठप हो गया था. बाद में सर्विस को स्टारलिंक सैटेलाइट्स के जरिए रिस्टोर किया गया था. 

Advertisement

इसके अलावा किसी ऐसी सर्विस के ठप होने से भी हमने मुश्किल का सामना करना पड़ेगा, जिस पर बहुत सी सर्विसेस काम करती है. साल 2024 में ऐसा Cloudfare के साथ हुआ था, जिसके बाद दुनिया में एयरलाइन और बैंकिंग सर्विसेस प्रभावित हुई थी. कुछ सर्विसेस तो कई दिनों बाद शुरू हो पाईं. 

क्या सच में पूरी दुनिया का इंटरनेट बंद हो सकता है?

ऐसा पूरी तरह से हो पाना मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं. इंटरनेट एक डिसेंट्रलाइज्ड सिस्टम है, जिसका कंट्रोल किसी एक देश के पास नहीं है. हालांकि, कुछ ऐसी परिस्थितियां जरूर हैं, जिसमें किसी एक क्षेत्र की सेवा कुछ समय के लिए बाधित हो सकती है. इसका छोटा रूप हम किसी रीजन में इंटरनेट सर्विस बंद होने पर देख पाते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement