भारत सरकार ने 45 साल से कम उम्र के लोगों के लिए भी COVID-19 वैक्सीनेशन शुरू किया है. 1 मई से COVID-19 वैक्सीन वो भी लगवा सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 44 साल के बीच में है. हालांकि लोगों को वैक्सीन स्लॉट बुक करने में परेशनी हो रही हैं.
आपको COVID-19 वैक्सीनेशन के अपॉइंटमेंट के लिए CoWIN पोर्टल या https://www.cowin.gov.in पर जा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करना काफी आसान है लेकिन वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट लेना काफी मुश्किल है. इसको लेकर कई डेवलपर्स ने रियल टाइम ट्रैकर बनाया है. ये पास में वैक्सीन स्लॉट उपलब्ध होने पर यूजर्स को नोटिफिकेशन सेंड करता है.
आपको बता दें रजिस्ट्रेशन के लिए CoWIN पोर्टल पर भी जाना होगा. एक बात और आपको बता दें CoWIN का कोई भी ऐप उपलब्ध नहीं है. इस वजह से आप प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से किसी क्लोन ऐप को डाउनलोड ना करें.
COVID-19 Vaccine Tracker for India
COVID-19 Vaccine Tracker for India को डेवलपर अमित अग्रवाल ने बनाया है. ये ओपन सोर्स वैक्सीन ट्रैकर पास के वैक्सीन उपलब्धता को मॉनिटर को करता है. स्लॉट खाली होने पर ये आपको ईमेल अलर्ट सेंड करता है. इसके बाद आप CoWIN पोर्टल से अपॉइंटमेंट ले सकते हैं.
यहां पर क्लिक करके Make A Copy पर क्लिक करें. इसके बाद एनेबल ऑप्शन पर क्लिक करें. साइन-इन प्रोसेस को पूरा करें. फिर Go to Vaccine Alerts पर क्लिक करके सारी डिटेल्स भरें. डिटेल्स भरने के बाद Create Email Alert पर क्लिक करें. Google Sheet रोज मॉनिटर करेगा. आपके एरिया के हिसाब से वैक्सीन उपलब्धता को लेकर ये रोज सुबह 8 बजे ईमेल करेगा.
Under45.in
Under45.in वेबसाइट को प्रोग्रामर Berty Thomas ने तैयार किया है. ये 18 से 44 साल के लोगों को कोरोना वैक्सीन स्लॉट खोजने में मदद करता है. इसके लिए आपको Under45.in पर जाना होगा. यहां अपने राज्य और जिले को सेलेक्ट करके स्लॉट को खोज सकते हैं.
Getjab.in
Getjab.in वेबसाइट को श्याम सुंदर और उनके दोस्तों ने मिलकर बनाया है. इससे COVID वैक्सीनेशन स्लॉट की उपलब्धता पर जानकारी ले सकते हैं. ये उन सभी को वैक्सीन उपलब्ध होने पर नोटिस सेंड करता है.