scorecardresearch
 
Advertisement

VPN Ban in India? Government बैन करेगी वीपीएन! समझिए Common Man से लेकर Business तक क्या होगा असर?

VPN Ban in India? Government बैन करेगी वीपीएन! समझिए Common Man से लेकर Business तक क्या होगा असर?

वीपीएन यानि वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क में बैन हो जाएगा? वीपीएन एक आम आदमी से लेकर छोटा या बड़ा व्यवसाय की गोपनीयता के लिए बेहद जरूरी है. उदाहरण के तौर पर अगर आप वीपीएन उपयोग करते हैं तो हैकर्स, दूरसंचार प्रदाता या किसी भी थर्ड पार्टी एजेंसी के लिए ये जानना लगभग नामुमकिन होता है कि आप इंटरनेट पर क्या कर रहे हैं. ऐसे में आपकी पहचान से लेकर सामाजिक मीडिया और बैंक खाते भी सुरक्षित रहते हैं. इस बीच एक रिपोर्ट आई है जिसके मुताबिक संसदीय स्थायी समिति ने भारत सरकार से वीपीएन बैन करने को कहा है. अगर वीपीएन बैन होता है तो आपको इसका बड़ा नुकसान हो सकता है? देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement