Customer Care Scam: इन दिनों गूगल सर्च के जरिए कई फेक लिंक्स और नंबर्स मिलते हैं. प्रोडक्ट सर्विस और रिपेयर के नाम पर आपके घर तक भी कोई स्कैमर पहुंच सकता है. रिपेयर या सर्विसिंग के नाम पर आपके घर का महंगा प्रोडक्ट आपके हाथ से जा सकता है. क्योंकि स्कैमर असली सर्विस सेंटर की तरह प्रिटेंड करके विक्टिम के पास से महंगे सामान ले जाते हैं. पूरा खेल शुरू होता है बस एक सर्च से. आइए जानते हैं ये पूरा स्कैम कैसे होता है.