साइबर ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने फेक स्टॉक और IPO में रुपये लगा दिए और अपने 16 लाख रुपये गंवा दिए. यह मामला गुजरात के कच्छ जिले का है.
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया है कि शख्स ने पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई है और बताया है कि कैसे उसको शिकार बनाया गया है. साबइर ठगी की शुरुआत WhatsApp से हुई.
विक्टिम को बड़ी ही चालाकी के साथ एक WhatsApp Group में शामिल कर लिया गया है. ग्रुप में दिखाया गया है कि वे एक प्रोफेशनल इनवेस्टमेंट एडवाइजरी फोरम है.
विक्टिम से किए कई फेक दावे
फिर विक्टिम के सामने कई फेक दावे किए गए, जहां विक्टिम को बताया गया का वह स्टॉक मार्केट और IPO आदि में इनवेस्टमेंट कराते हैं और मोटी हाई रिटर्न दिलवाते हैं.
ऑनलाइन फॉर्म भरने को कहा
जुलाई महीने में विक्टिम को एक लिंक रिसीव हुआ. जिसमें विक्टिम को एक ऑनलाइन फॉर्म सब्मिट करने को कहा. ऑनलाइन फॉर्म सब्मिट करने के बाद विक्टिम को एक एक ऐप इंस्टॉल करने को कहा गया.
यह भी पढ़ें: Cyber Fraud से करें बचाव? दिल्ली पुलिस साइबर सेल के DCP ने बताया
शुरुआत में रिटर्न मिला
विक्टिम ने शुरुआत में 5 हजार रुपये की इनवेस्टमेंट की, जिसके बाद उनको 5,245 रुपये का रिटर्न मिला. इसके बाद उनको यकीन हो गया कि यह काम सही है और आगे भी पैसे लगाए जा सकते हैं.
अलग-अलग बैंक खातों में रुपये लगाए
इसके बाद विक्टिम ने अलग-अलग बैंक खाते में रुपये लगा दिए. विक्टिम ने साइबर ठगों द्वारा बताए गए बैंक अकाउंट में टोटल 16 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.
18 लाख का लोन नजर आया
इसके बाद जब विक्टिम को उनके वॉलेट में 18 लाख रुपये का लोन नजर आया तो वह हैरान हो गए. इसके बाद उन्होंने इनवेस्ट किए गए रुपये निकालने की कोशिश की.
9 लाख रुपये एक्स्ट्रा की डिमांड की
जब वह रुपये नहीं निकाल पाए, फिर साइबर स्कैमर्स के नंबर पर कॉल किया, जिसके बाद विक्टिम से प्रोसेसिंग फीस के नाम पर एक्स्ट्रा 9 लाख रुपये की डिमांड कर दी. इसके बाद विक्टिम को साइबर ठगी का शक हुआ और उन्होंने कंप्लेंट दर्ज कराई.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अगर आपको भी किसी ऐसे ही WhatsApp Group में शामिल किया जाता है और मोटी कमाई का लालच दिया जाता है तो सतर्क हो जाइये. ये साइबर ठगों की पुरानी चाल है, जिसके बहुत से लोग शिकार हो चुके हैं.