scorecardresearch
 

पांच ट्रिलियन से ज्यादा वैल्यू की कंपनियों की कमान संभाल रहे भारतीय, इतनी तो भारत की जीडीपी भी नहीं

भारतीय जिन अमेरिकी टेक कंपनियों को संभाल रहे हैं उनकी कंबाइंड मार्केट वैल्यू लगभग 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि भारत की जीडीपी फिलहाल 2.7 ट्रिलियन डॉलर ही है.

Advertisement
X
Top Indian CEOs
Top Indian CEOs
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Twitter के नए CEO अब भारतीय मूल के पराग अग्रवाल होंगे
  • भारत की जीडीपी फिलहाल 2.7 ट्रिलियन डॉलर ही है

Twitter के नए CEO अब भारतीय मूल के पराग अग्रवाल होंगे. इसकी घोषणा कर दी गई है. अब कई टॉप अमेरिकी टेक कंपनियों के CEO भारतीय मूल के व्यक्ति हो गए हैं. इसमें गूगल के सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला भी शामिल हैं. 

भारतीय जिन अमेरिकी टेक कंपनियों को संभाल रहे हैं उनकी कंबाइंड मार्केट वैल्यू लगभग 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि भारत की जीडीपी फिलहाल 2.7 ट्रिलियन डॉलर ही है. यानी ये भारतीय अर्थव्यवस्था से लगभग डबल है.  

Twitter के बॉस बनने के बाद  Parag Agrawal पांचवें भारतीय हो गए हैं जो अमेरिकी टेक दिग्गज कंपनी को संभाल रहे हैं. Microsoft के CEO सत्या नडेला, Adobe के Shantanu Narayen, International Business Machines के Arvind Krishna और Alphabet के Sundar Pichai की लिस्ट में अब ट्विटर के नए बॉस पराग का नाम भी शामिल हो गया है.

Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार इन टॉप कंपनियों की मार्केट वैल्यू लगभग 5 ट्रिलियन (5 लाख करोड़) डॉलर है. टेक के अलावा भी दूसरी बड़ी कंपनियों में भारतीय मूल के व्यक्ति बड़े पद पर काम कर रहे हैं. PepsiCo में Indra Nooyi लगभग 12 साल लीडरशिप पॉजिशन पर रही थी. Mastercard के CEO रह चुके Ajay Banga अभी एग्जीक्यूटिव चैयरमेन हैं. 

Advertisement

कई भारतीय मूल के व्यक्ति अमेरिका में बड़ी कंपनियों में अच्छी पॉजिशन पर भी काम कर रहे हैं. लेकिन, टॉप टेक कंपनियों में काम कर रहे ये पांच भारतीय भारत की जीडीपी से ज्यादा वैल्यू की कंपनियों को संभाल रहे हैं. इनमें से ज्यादातर CEO ने भारत में IIT से पढ़ाई की है.  

ये तब हुआ है जब ट्विटर के सीईओ भी भारतीय मूल के पराग अग्रवाल बने हैं. Twitter के CEO पद से अचानाक इस्तीफा देकर जैक ने सब को चौंका दिया. उन्होंने पराग अग्रवाल पर अपना भरोसा जताया है. पराग ने लगभग 10 साल पहले ट्विटर ज्वाइन किया था. पराग के सीईओ बनते ही ट्विटर की भी जिम्मेदारी अब भारतीय के कंधों पर रहेगी.  


 

Advertisement
Advertisement