scorecardresearch
 

Realme Narzo 20, Narzo 20A, Narzo 20 Pro आज हो रहे हैं लॉन्च

Realme Narzo 20 Series Launch: कंपनी भारत में आज तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है. इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.

Advertisement
X
Narzo Series Launch
Narzo Series Launch
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Relame Narzo सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन्स आज होंगे लॉन्च
  • बैटरी और परफ़ॉर्मेंस पर है फ़ोकस, दी जा सकती है पावरफुल बैटरी
  • इनमें से एक स्मार्टफ़ोन प्रीमियम होगा और एक बजट फ़ोन होगा

Realme भारत में आज Narko सीरीज़ के तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है. Narzo 20, Narzo 20A और Narzo 20 Pro. ये तीनों स्मार्टफोन्स आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किए जाएँगे.

इस इवेंट को Realme के ट्विटर, यूट्यूब और फ़ेसबुक हैंडल पर लाइव देख सकते हैं. स्ट्रीमिंग की शुरुआत 12.30 बजे से होगी. कंपनी ने टीज़र पहले ही जारी कर दिया है. एक डेडिकेटेड पेज भी बनाया गया है.

ग़ौरतलब है कि इन स्मार्टफ़ोन में बैटरी और परफ़ॉर्मेंस पर फ़ोकस किया गया है. इन स्मार्टफओन्स में पंचहोल डिस्प्ले दिया जाएगा. इनमें से एक बजट स्मार्टफ़ोन होगा.

Narzo 20 Pro इनमें से सबसे प्रीमियम मॉडल होगा. इसमें फ़ुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ़्रेश रेट भी दिया जाएगा. ये फोन 6GB और 8GB रैम वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है.

इस फ़ोन चार रियर कैमरे दिए जा सकते हैं जिनमें से प्राइमरी कैमरा। 48 मेगापिक्सल का होगा. फ़ोन के साइड में फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है और तीन कलर वेरिेएंट हो सकते हैं.

Advertisement

Realme Narzo 20A की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसफोन को  3GB  और 4GB रैम वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है.

Realme 20 में Qualcomm के बजाए MedaiTek Helio G85. प्रोसेसर दिया जाएगा. इस स्मार्टफ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा होगा जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement