Realme 9i 5G को आज भारत में पेश किया जाएगा. जैसा की नाम से ही साफ है ये Realme 9i का 5G वैरिएंट है. Realme 9i को भारत में इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था. कंपनी लगातार Realme 9 Series को अपडेट कर रही है.
Realme 10 Series को कंपनी जल्द लॉन्च कर सकती है. कंपनी 10 हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक के प्वॉइंट को Realme 9 और Narzo 50 सीरीज के जरिए कवर करना चाहती है. Realme 9i 5G कंपनी का अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन हो सकता है. इसके जरिए रेडमी और सैमसंग को टक्कर देने की तैयारी में कंपनी है.
Realme 9i 5G लाइव स्ट्रीम डिटेल्स
लॉन्च इवेंट को Realme India के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इसके अलावा इसे कंपनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. फैन्स इस लाइव इवेंट को 11:30 AM बजे से देख सकते हैं.
Realme 9i 5G के स्पेसिफिकेशन्स
ऑफिशियल लॉन्च से पहले कंपनी ने अपनी मेन वेबसाइट पर Realme 9i 5G के लिए डेडिकेटेड सेक्शन तैयार किया है. इसमें फोन के डिजाइन और की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है. ये फोन Realme 9i 4G से अलग दिख रहा है.
इसके बैक पर तीन कैमरे दिखाई दे रहे हैं. कलर ऑप्शन में गोल्ड दिख रहा है. लेकिन, कंपनी और भी वैरिएंट्स को ऐड कर सकती है. ऑफिशियल पोस्टर में दिखाया गया है कि इसके साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
Realme 9i 5G फ्लैट एज डिजाइन के साथ आ सकता है. इसके बॉटम में 3.5mm ऑडियो जैक और एक USB-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है. हालांकि, फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है. कंपनी ने ये भी बताया है कि ये 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आएगा. इसकी कीमत 15 हजार के सेगमेंट में हो सकती है.