scorecardresearch
 

मोबाइल यूज करना स‍िगरेट पीने के जैसा... इस देश ने तैयार किया लोगों को बचाने का मेगा प्लान

स्पेन देश जल्द ही एक बड़ा कदम उठा सकता है, जल्द ही यहां स्मार्टफोन पर वॉर्निंग लेबल नजर आ सकता है. यह ठीक भारत में तंबाकू और सिगरेट पर लिखे जाने वाली चेतावनी की तरह होगा. इसको लेकर वहां एक्सपर्ट की टीम का गठन किया था और उन्होंने इसका सजेशन दिया है. स्पेन मोबाइल को बच्चों से दूर करने के लिए भी नया नियम लागू कर सकती है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Phone gets warning Like cigarettes
Phone gets warning Like cigarettes

यूरोप के देश स्पेन ने मोबाइल को लेकर एक बड़ा कदम उठाने का प्लान बनाया है. स्पेन में बिकने वाले मोबाइल के ऊपर जल्द ही वॉर्निंग लिखी नजर आएगी. इसमें फोन से होने वाले खतरों के बारे में बताया जाएगा. यह ठीक भारत में तंबाकू और सिगरेट की पैकिंग पर लिखे जाने वाली वॉर्निंग की तरह हो सकती है. 

दरअसल, स्पेन की सरकार को एक्सपर्ट्स की एक कमेटी की तरफ से सलाह दी गई है कि उनके देश में स्मार्टफोन बेचने वाले ब्रांड को हेल्थ से संबंधित खतरों को लेबल किया जाना चाहिए. कमेटी ने डॉक्टर्स के लिए भी सुझाव दिया है. कमेटी ने कहा कि मरीजों के इलाज के दौरान उनके स्क्रीनटाइम को पूछे जाना चाहिए.  

यह भी पढ़ें: WhatsApp का बड़ा ऐलान, इन स्मार्टफोन्स पर नहीं करेगा काम, तुरंत चेक करें

बच्चों के लिए आ सकता है नियम

स्पेन एक नया नियम भी ला रहा है, जिसका मकसद बच्चों के मोबाइल यूज को कंट्रोल करना है. इस कानून का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए 50 सदस्यी कमेटी का गठन किया जा चुका है.  

उम्र के हिसाब से नियम 

इस कमेटी ने 13 साल तक के बच्चों के लिए डिजिटल डिवाइस के इस्तेमाल को कंट्रोल करने की सलाह दी गई है. रिपोर्ट में कमेटी ने कहा कि 3 साल तक बच्चों को कोई भी डिजिटल डिवाइस नहीं देना चाहिए. 

Advertisement

इसके बाद 6 साल के बच्चे को तब डिवाइस देना चाहिए, जब उसे उसकी जरूरत हो. इसके बाद 6-12 साल के बच्चों को बिना इंटरनेट वाला फोन इस्तेमाल करने की सलाह दी है. बच्चों को खेलकूद आदि की सलाह दी गई है. 

यह भी पढ़ें: साल 2025 में लगेगा झटका! स्मार्टफोन के लिए खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, ये होंगी वजहें

ऐप्स को लेकर भी दी हैं सिफारिश 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया ऐप्स के इस्तेमाल के दौरान भी स्वास्थ्य से जुड़ी चेतावनी को दिखाना जरूरी होगा. इसके लिए ऐप को ओपेन करने के बाद शुरुआत में या बीच में चेतावनी को पॉपअप के रूप में दिखाने की सलाह दी है. हालांकि इसको कानून का रूप कब दिया जाएगा, उसकी कोई टाइम लाइन नहीं बताई गई है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement