HCL Tech ने हाल ही में अपना सालाना रिपोर्ट जारी कर दिया है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि HCL Tech के CEO C. Vijaykumar को पिछले साल 123.13 करोड़ की सैलरी दी गई. इससे वो भारत में सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले Tech CEO बन गए हैं.
कंपनी ने क्लियर किया है कि इसमें उनके इनकम का तीन-चौथाई लॉन्ग टर्म बेनिफिट्स भी शामिल हैं. कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में बताया है कि विजयाकुमार को USD 16.52 मिलियन (लगभग 123.13 करोड़ रुपये) लॉन्ग टर्म इंसेंटिव (LTI) HCL America Inc. से मिला है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि विजयाकुमार को सालाना 2 मिलियन डॉलर (लगभग 15 करोड़ रुपये) की बेस सैलरी मिलती है. इसके अलावा उन्हें 2 मिलियन डॉलर दूसरे पे के माध्यम से दी जाती है. 31 मार्च को खत्म हुए साल के लिए उन्हें दूसरे फायदे में 0.02 मिलियन डॉलर की राशि दी गई.
HCL ने ये भी बताया कि उनकी सैलरी में LTI 12.50 मिलियन डॉलर को ऐड करके उनकी टोटल सैलरी 16.52 मिलियन डॉलर हो जाती है. 12.5 मिलियन डॉलर LTI को छोड़कर FY 2021-22 में उनकी सैलरी में कोई बदलाव नहीं की गई है. ये फिक्स है और इसे दो साल के अंत पर दी जाती है.
रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड के फिक्स किए गए माइलस्टोन या पैरामीटर्स को अचीव करने के बाद LTI दिया जाता है. इस वजह से ऊपर बताया गया 2 साल का LTI पेमेंट 31 मार्च 2021 को खत्म हो रहा था. इसमें FY 2019-20 के लिए 6.25 मिलियन डॉलर और FY 2020-21 के लिए भी 6.25 मिलियन डॉलर शामिल हैं.
अगर उनकी सैलरी में से LTI को हटा दिया जाए तो मार्च 2020 को खत्म होने वाले साल के लिए उनका कंपसेशन लगभग 10.27 मिलियन डॉलर (लगभग 82 करोड़ रुपये) का रहा. ये Wipro के सीईओ Thierry Delaporte से थोड़ा कम है. उनकी सैलरी 10.5 मिलियन डॉलर थी.
दूसरी ओर, Infosys के CEO Salil Parekh को टोटल कंपसेशन में 43 परसेंट का हाइक मिला. जिस वजह से साल 2021-22 में उन्हें 10.2 मिलियन डॉलर की सैलरी मिली. जबकि TCS के सीईओ Rajesh Gopinathan को 3.3 मिलियन डॉलर की सैलरी मिली.