Apple का ट्रैकिंग डिवाइस AirTag है, जो भारत समेत दुनियाभर में उपलब्ध है. यह एयरटैग लोगों को लोकेशन खोजने में मदद करता है, जिसे वे अपने जरूरी सामान पर लगा देते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करके एक महिला ने अपनी चोरी हो चुकी साइकिल को खोज निकाल है. यह महिला नीदरलैंड की रहने वाली हैं.
Beatriz Spaltemberg नाम की महिला अपने पति William Lacerda के साथ रहती हैं. इलाके में बाइक चोरी के बढ़ते मामले के चलते सावधानी के तौर William Lacerda ने अपनी साइकिल में छिपाकर Airtags लगा दिया था. उनका यह फैसला तब सही साबित हुआ, जब उनकी साइकिल चोरी हो गई.
ये भी पढ़ेंः Apple का बंपर ऑफर, कई हजार के डिस्काउंट पर मिल रहे MacBook और iPad, इन्हें मिलेगा बेनिफिट
दरअसल, महिला का दिन अन्य दिनों की तरह सामान्य था और वे साइकिल से जिम गईं थीं. जिम के बाहर से ही उनकी साइकिल चोरी हो गई, क्योंकि वह साइकिल से चाबी निकालना भूल गई थीं. इसका फायदा चोरों ने उठाया और वे साइकिल लेकर उड़ गए. करीब 1 घंटे बाद जिम से बाहर निकलने के बाद महिला को पता चला कि उसकी साइकिल चोरी हो गई.
चोरी की घटना के बाद महिला ने फोन में Apple के Find My app को ओपेन किया और साइकिल के रियल टाइम लोकेशन को ट्रैक किया. इसके बाद महिला ने साइकिल चोरी होने की जानकारी स्थानीय अथॉरिटीज को दी और साइकिल की लोकेशन भी उनके साथ शेयर की.
चोरी हुई साइकिल की वही लोकेशन मिली है, जिसकी जानकारी फाइंड माय ऐप पर दी थी.यह जानकारी महिला और उसके पति ने स्थानीय अथॉरिटी को दी थी.साइकिल को बरामद कर लिया है और CCTV फुटेज से चोरों की फोटो निकाल ली है और अब उनकी खोज जारी है.
ये भी पढ़ेंः जल्द पूरी दुनिया में छा जाएंगे Made In India Apple AirPods, इस राज्य में शुरू होने जा रहा है प्रोडक्शन
दरअसल, बाइक या कार आदि को खोज निकालना आसान है क्योंकि उस पर रजिस्ट्रेशन नंबर होता है. जबकि साइकिल पर ऐसा कुछ नहीं होता है, जिसकी वजह से उसे खोजना थोड़ा मुश्किल होता है. ऐसे में Apple के Airtag की मदद से बाइक, बैग, कार की चाबी या पालतू जानवर आदि को खोजा जा सकता है.