scorecardresearch
 

Galaxy Watch 4 पर Valentine’s Day डिस्काउंट, 9 हजार से ज्यादा का फायदा!

Galaxy Watch 4 Offer: सैमसंग ने Valentine's Day से पहले अपनी स्मार्ट वॉच पर ऑफर का ऐलान किया है. कैशबैक के साथ मिल रहे हैं कुछ खास ऑफर्स...

Advertisement
X
Galaxy Watch 4
Galaxy Watch 4
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Galaxy Watch 4 पर दिए जा रहे हैं कई ऑफर
  • Galaxy Watch 4 पर डिस्काउंट ऑफर शुरू

Samsung ने Galaxy Watch 4 पर ऑफर्स का ऐलान किया है. कंपनी ने ये ऑफर Valentine's Day के मौके पर शुरू किया है. Valentine's Day आने ही वाला है और इससे पहले कंपनी ने इसका ऐलान किया है. 

सैमसंग ने Galaxy Watch 4 पर लगभग 9,250 रुपये के बेनिफिट्स पेश किए हैं. ऑफर की शुरुआत आज से ही है. Galaxy Watch 4 खरीदने पर कस्टमर्स के पास 3,999 रुपये का हाईब्रिड लेदर बैंड और 3,249 रुपये का एक्स्ट्रीम स्पोर्ट्स बैंड 999 रुपये में खरीदने का मौका होगा. 

इस ऑफर के तहत Galaxy Watch 4 खरीदने पर कस्टमर्स को 3,000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा. इसके अलावा कस्टमर्स 12 महीने की No Cost EMI ऑप्शन चुन सकते हैं.

Galaxy Watch 4 पर दिया जा रहा ये ऑफर 28 फरवरी तक के लिए है. इस ऑफर का लाभ कस्टमर्स सैमसंग इंडिया के ई-स्टोर सहति कंपनी के ऑफलाइन रिटेल स्टोर से भी उठा सकते हैं. 

Galaxy Watch 4 की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है. जबकि टॉप मॉडल की कीमत 28,999 रुपये है. ये 40mm मॉडल है. 44mm मॉडल की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है, जबकि LTE मॉडल की कीमत 31,999 रुपये है. 

Advertisement

Galaxy Watch 4 में 1.19 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. जबकि 44 इंच मॉडल में स्क्रीन थोड़ी बड़ी है. इस स्मार्ट वॉच में 1.5GB रैम के साथ 16GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. 

Galaxy Watch 4 में SpO2 ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग, बॉडी कॉम्पोजिशन सहित कई फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं. ये स्मार्ट वॉच Google Wear OS बेस्ड सैमसंग के कस्टम One UI पर चलता है. 

Galaxy Watch 4 की बैटरी 247mAh की है और कंपनी का दावा है कि ये 40 घंटे की बैटरी बैकअप देती है. 

 

Advertisement
Advertisement