scorecardresearch
 

कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी में Dell, 6000 से ज्यादा लोगों की जाएगी नौकरी

Dell एक बार फिर से कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने वाला है. इससे 6000 से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरी जाने वाली है. ये कंपनी के ग्लोबल वर्कफोर्स का 5 परसेंट है. साल 2020 में भी कंपनी ने कोरोना की वजह से भी कई कर्मचारियों का बाहर का रास्ता दिखाया था.

Advertisement
X
Dell 6650 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने वाला है
Dell 6650 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने वाला है

कई बड़ी कंपनियां छंटनी कर रही हैं. अब इस लिस्ट में Dell भी जुड़ने वाला है. इसको लेकर एक रिपोर्ट आई है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Dell 6650 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने वाला है. ये छंटनी इसके ग्लोबल वर्कफोर्स में की जाएगी. 

इसको लेकर Bloomberg ने रिपोर्ट किया है. कंपनी ने पहले हायरिंग को फ्रिज कर दिया था. इसके अलावा ट्रैवल रिस्ट्रिक्शन भी लगा दिए गए थे. लेकिन, लगता है कि ये कंपनी के कॉस्ट कटिंग के लिए काफी नहीं है. इस वजह से कंपनी अब छंटनी का प्लान कर रही है. 

पहले भी बाहर किए जा चुके हैं कर्मचारी

साल 2020 में भी कंपनी ने कोरोना की वजह से भी कई कर्मचारियों का बाहर का रास्ता दिखाया था. हालांकि, रिेपोर्ट में ये साफ नहीं है कि कौन सा डिपार्टमेंट अभी वाली छंटनी से सबसे ज्यादा प्रभावित होगा. रिपोर्ट में एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि जॉब कम करने को कंपनी एक अवसर की तरह देख रही है. 

इस छंटनी के बाद Dell में लगभग 39000 कर्मचारी बचेंगे. मार्च 2022 फाइलिंग के अनुसार, इसमें कंपनी के एक तिहाई कर्मचारी अमेरिका में रहते हैं. डेल ने इंडिया टुडे टेक को इस लेऑफ के बारे में कन्फर्म किया है लेकिन जॉब कट को लेकर नंबर्स के बारे में जानकारी नहीं दी है. 

Advertisement

आपको बता दें कि पीसी ब्रांड में Dell एक बड़ा नाम है. हालांकि, ये भी इकोनॉमिक चैलेंज झेल रहा है. मार्केट एनालिस्ट Gartner के अनुसार, ग्लोबल पीसी शिपमेंट में पिछले साल की चौथी तिमाही में 28.5 परसेंट की कमी ईयर-ओवर-ईयर देखी गई है. 

HP ने भी की छंटनी की घोषणा

नवंबर 2022 में पीसी ब्रांड HP ने भी छंटनी की घोषणा की थी. कंपनी ने बताया था साल 2025 तक कई कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. कंपनी लगभग 6 हजार कर्मचारियों को ले-ऑफ करने का प्लान कर रही है. ये इसके ग्लोबल वर्क फोर्स का 12 परसेंट है. 

 

Advertisement
Advertisement